सैमसंग लेकर आया अब तक का सबसे महंगा फोन

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7इन दिनों स्मार्टफोन के खरीदारों और चहेतों की नजरे अब सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 और आईफोन 7 प्लस के इन्तजार में लगी हुई हैं। लेकिन इन दोनों स्मार्टफोन में से कस्टमर किस फोन को ज्यादा पसंद करते है, यह बात इनके दामो पर डिपेंड करेगी।

सैमसंग के अनुसार इस नये स्मार्टफोन की कीमत आपकी उम्मीद से ज्यादा हो सकती है। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत इसी के साथ बाजार में आने वाले आईफोन 7 प्लस के जितनी भी हो सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 7

ख़बरों के मुताबिक गैलेक्सी नोट 7 की कीमत 57 हजार रूपये तक हो सकती है, जो की अभी तक सैमसंग के सबसे महंगे स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 7 एज से भी महंगा है।

आईफोन के सबसे सस्ते स्मार्टफोन 6 एस की कीमत 64 हजार रूपये के करीब है और आईफोन अपने कस्टमर की रेंज बढ़ने के लिए अपने स्मार्टफोन की कीमतों में लगातार ढील देता जा रहा है। इसी कारण आईफोन अपने कस्टमर के लिए सबसे सस्ता स्मार्टफोन आईफोन 7 प्लस लाने वाला है जिसका सभी को बेसबरी से इन्तजार है। हालांकि आईफोन ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत को नीचे लाने के लिए इसमें खासे बदलाव किये हैं।

अब सैमसंग का यह नया गैलेक्सी नोट 7 आईफोन को टक्कर देने के लिए तैयार है। हालांकि अभी तक इसके दामों का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है फिर भी उम्मीद जताई जा रही है, कि यह स्मार्टफोन महंगा जरूर होगा फिर भर आईफोन 7 प्लस से तो सस्ता ही होगा।

इस स्मार्टफोन के आने के साथ-साथ यह भी बात ख़बरों में है कि सैमसंग के आने वाली अगली रेंज इस नये स्मार्टफोन से ऊपर ही जायेगी।

इससे सैमसंग भी आईफोन की तरह ऊँची कीमत वाले मोबाइल बनाने की ओर कदम बढ़ा पायेगी।

LIVE TV