अलग अंदाज में इस शख्स ने की भोले की भक्ति, बनाए सैकड़ों शिवलिंग

 सैकड़ों शिवलिंग पुष्कर : देवों के देव महादेव की महिमा से तो पूरा जग वाकिफ है. भोले के भक्त उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं. सावन के महीने में भक्तों की भक्ति पूरे चरम पर होती है. सावन के दूसरे सोमवार को शिव भक्ति का एक बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला. इस भक्त ने रेत से इतने शिवलिंग बनाए कि देखने वाले दंग रह गए. इस कला को देखकर सभी लोगों ने तारीफ की.

पुष्कर में मिट्टी से बने सैकड़ों शिवलिंग का नजारा देखने लायक था. शिव का ध्यान रखकर सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने मिट्टी से 108 शिवलिंग बनाए. इन शिवलिंग की पूजा के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और इस कला को देखने के लिए विदेशी सैलानी भी यहां पहुंचे.

यह भी पढ़ें : मृत्यु के बाद भी पुण्य कमाने के 7 आसान उपाय

ऐसा माना जाता है कि मिट्टी के 108 पार्थिव शिवलिंग का पूजन करने से निसंतान मनुष्य संतान प्राप्त कर सकता है. मिट्टी के 108 पार्थिव शिवलिंग से सबसे पहले एक परिवार के सदस्य शिवलिंग पूजन का संकल्प लेते हैं. उसके बाद शिवलिंग तैयार करके इसकी स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा पूजन होता है. इस विधि को ब्राह्मण अपनी देखरेख में करवाते हैं.

पूजन में बेलपत्र के पत्ते, फल, फूल, चावल सहित कई जरूरी सामान होते हैं. इसके बाद इसी परिवार द्वारा शिवलिंग को जल में विसर्जित किया जाता है, जिससे मनोकामनाएं पूर्ण होने के साथ-साथ मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है.

यह भी पढ़ें : कुदरत का अचंभा है चंबा, मशहूर हैं ये पांच आस्था के केंद्र

अजय ने कहा कि ये शिवलिंग बनाने में 7 घंटों का समय लगा. लगातार कई घंटों तक काम करने के बाद 108 शिवलिंग को रेत पर उकेर पाए.

इससे पहले भी कई बार अजय ने रेट पर अपना कमाल दिखाया है.

LIVE TV