सैंडविच खाने से रुक गई इस बच्चे की सांस, अब न चल पाता है, न बोल सकता है

सैंडविचब्रिटेन। डायलेन वुडली नाम का चार साल का बच्चा दोपहर के वक्त लंच में सैंडविच खा रहा था लेकिन उसे नहीं पता था कि वो सैंडविच ही उसके गले की फांस बन जाएगा। दरअसल, सैंडविच खाते वक्त उसका एक टुकड़ा बच्चे के गले में फंस गया और उसको सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी।

डायलेन ने टुकड़े के फंसने के बाद अपनी मां ऐली वीटली को पुकारा। ऐली ने तुरंत बच्चे की पीठ पर जोर-जोर से थपकी देना शुरू किया, जिससे वो सैंडविच का टुकड़ा निकल सके। लेकिन ऐली की सारी कोशिशें बेकार साबित हुईं और बच्चा बेहोश हो गया। ऐली ने उस वक्त समझदारी दिखाते हुए बच्चे की पहली पुकार के बाद ही नज़दीक के अस्पताल से एंबुलेंस को बुला लिया था।

सैंडविचडायलेन को जब तक अस्पताल में भर्ती कराया गया, तब तक उसके दिमाग ने ठीक तरह से काम करना बंद कर दिया था। बच्चे के दिमाग को 45 मिनट तक ऑक्सीजन नहीं मिली, जिससे उसके दिमाग को भारी नुकसान हुआ।

यह घटना पिछले साल नवंबर की है। आज डायलेन सिर्फ अपनी आंखों की वदौलत अपने मां-बाप से बात कर पाता है। उसके शरीर में पिछले एक साल से कोई हरकत नहीं की है। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि यदि डायलेन को सही इलाज मिलता रहा तो वो एक बार फिर से आम बच्चों की तरफ सभी काम कर पाएगा। ऐली ने बताया कि उन्हें डायलेन के चेहरे को देखकर ताकत मिलती रहती है।

ऐली और डायलेन के स्टेप-पिता रॉय टाउसंड अपने बेटे को उच्च स्तर का इलाज देने के लिए पैसे इकट्ठे कर रहे हैं। ऐली का कहना है कि उन्हें यकीन है कि उनका बेटा इस साल क्रिसमस तक बिल्कुल ठीक हो जाएगा।

LIVE TV