‘सेलुलर जेल भेजे गए 585 क्रांतिकारियों में 398 अकेले बंगाल के थे’

स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 1909 से 1938 तक सेलुलर जेल भेजे गए 585 क्रांतिकारियों में सर्वाधिक 398 क्रांतिकारी एकीकृत बंगाल के थे। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने पोर्ट ब्लेयर स्थित अंडमान और निकोबार प्रशासन के कला एवं संस्कृति निदेशालय के हवाले से मंगलवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया ‘‘निदेशालय ने बताया है कि उपलब्ध अभिलेखों के अनुसार, 1909 से 1938 के दौरान 585 क्रांतिकारियों को सेलुलर जेल भेजा गया था। इनमें से सर्वाधिक 398 क्रांतिकारी एकीकृत बंगाल के थे।’’

जानिए अजवाइनी पनीर कोफ्ता करी बनाने की रेसिपी

उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी बताया कि 585 क्रांतिकारियों में 95 पंजाब के, तीन महाराष्ट्र के, 17 बिहार के, 18 उत्तर प्रदेश के, 14 केरल के, आठ आंध्र प्रदेश के और पांच क्रांतिकारी ओडिशा के थे। इनके अलावा 27 क्रांतिकारी हिमाचल प्रदेश, उत्तर पश्चिम सीमा, तमिलनाडु आदि राज्यों के थे।

 

LIVE TV