सेन्‍ट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में आई वेकेंसी, जल्द करें आवेदन

सेन्‍ट्रल रिजर्व पुलिस फोर्सनई दिल्ली। सेन्‍ट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने 240 एसआई/ ओवरसीर, सीटी / मेसन पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 06 अप्रैल से 05 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

पद – एसआई/ ओवरसीर/ सीटी/ मेसन और अन्य।

योग्‍यता – 10वीं/ 12वीं / डिप्लोमा।

स्थान – ऑल इंडिया।सीआरपीएफ भर्ती,सीआरपीएफ

अंतिम तिथि – 05 मई 2017

लिखित परीक्षा – 30 जुलाई 2017

आयु सीमा – 18 से 30 वर्ष।

सीआरपीएफ भर्ती – 240 एसआई/ओवरसीर, सीटी/मेसन एवं अन्‍य के लिए वेकेंसी

कुल पद – 240 पद

पद का नाम –

1- एसआई/ओवरसीर (सिविल) – 135 पद

2- एएसआई/ड्राफ्टस्मैन – 03 पद

3- सीटी/मेसन- 65 पद

4- सीटी/प्लंबर – 11 पद

5- सीटी/इलेक्ट्रिशियन – 14 पद

6- सीटी/बढ़ई – 06 पद

7- सीटी/पेंटर – 06 पद

पदों का आरक्षण –

सीआरपीएफ भर्ती,सीआरपीएफ

एसआई/ओवरसीर (सिविल) पद के लिए योग्यता विवरण – सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल के डिप्लोमा के साथ इंटरमीडिएट पास।

एएसआई/ड्राफ्टस्मैन पद के लिए योग्यता विवरण – ड्राफ्ट्समैन पाठ्यक्रम (सिविल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग) में तीन साल के डिप्लोमा के साथ अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान और गणित के साथ मैट्रिक। अधिक विवरण के लिए विज्ञापन देखना चाहिए।

वेतन – 9300 – 34800 + ग्रेड पे 4200 पोस्ट – 1, 5200-20200 + ग्रेड पे 2800 पोस्ट -2 और 5200-20200 + ग्रेड पे 2000, अन्य सभी पद।

आवेदन शुल्क – उम्‍मीदवारों को पोस्ट 2, 3 से 7, के लिए 100 रुपये का शुल्क, सामान्य / ओबीसी उम्मीदवार पद 1 के लिए 200 रुपये और एससी / एसटी के लिए कोई शुल्क नहीं है। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन ऐसे करें – उम्‍मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 05 मई 2017 से 06 अप्रैल तक वेबसाइट http://crpf.nic.in/recruitment.htm वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV