कड़ी ट्रेनिंग में सेना के जवान की मौत, अफसराें के साथ मारपीट!

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में आर्मी की एक इन्फ्रैंट्री यूनिट में शनिवार सुबह ट्रेनिंग के दौरान सेना के जवान की मौत हो गई। इससे नाराज जवानों ने ऑफिसर्स के साथ हाथापाई कर ली।
सेना के जवान

सेना के जवान की मौत पर फूटा गुस्सा

जवानों का कहना था कि उनके साथी की तबियत खराब थी। इसके बावजूद उसे ट्रेनिंग में शामिल किया गया। इस घटनाक्रम पर जवानों के विरोध सेना से बगावत के तौर पर भी देखा जा रहा है। हालांकि सेना इससे इनकार कर रही है।
आरोप था कि बीमार होने की बात बताए जाने के बाद भी जवान से मार्च करवाया जाता रहा। नाराज जवानों और वहां के अफसरों के बीच झगड़ा हो गया। जवान की मौत के बाद साथी सैनिक भावुक हो गए और उन्होंने इसका विरोध किया।
अरुणाचल के किबतु के हलयूलियांग आर्मी सेंटर में सेना के अफसर और जवानों के बीच झड़प की बात सामने आई है। मामला शनिवार का है जब 10 किमी के रूटीन मार्च के दौरान एक जवान ने सीने में दर्द की शिकायत की।
इसके बाद सेना के जवान का मेडिकल चेकअप कराया गया जिसमें उसे मार्च के लिए फिट बताया। जवान को फिर मार्च में शामिल किया गया, इसी दौरान वह गिर पड़ा। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां 2 घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
सेना ने इस मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं। सेना ने एक स्टेटमेंट में कहा- जवान की मौत रूटीन मार्च के दौरान हुई। बगावत जैसी कोई बात नहीं है।
साल 2012 में लद्दाख के न्योमा में आर्मी के जवानों और अफसरों के बीच हाथापाई होने का एक मामला सामने आया था। एक डिसिप्लिनरी एक्शन लिए जाने के दौरान जवानों ने अफसरों पर हमला कर दिया था।
सेना ने इस मामले को फील्ड फायरिंग के दौरान तोपों की यूनिट में हुई कहासुनी बताकर खारिज कर दिया था। हालांकि, बाद में आई रिपोर्टों से पता चला था कि यूनिट के जवानों ने अपने अफसरों पर तब हमला किया जब उनके साथियों और कमांडिंग अफसर को सीनियर अफसरों ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था।
LIVE TV