आर्मी चीफ पर भारी पड़ा सेना का सरदार, चेतावनी के बाद भी वीडियो शेयर कर दिखाई डेयरिंग

सेना के जवान का वीडियोनई दिल्ली। सेना में चल रही समस्याओं को सामने रख रहे जवानों पर सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की कड़ी चेतावनी का भी कोई असर नहीं पड़ा है। जनरल रावत के चेताने के बाद भी सोशल मीडिया पर एक और सेना के जवान का वीडियो आया है।

इसी मामले में एक ताजा वीडियो सामने आया है। सेना के जवान का वीडियो शिकायती लहजे में है। इसमें एक सिख सैनिक ने गाने के अंदाज में बताया है कि बॉर्डर पर सैनिक किस तरह की जिंदगी जीते हैं। उसने वीडियो में बताया है कि जवान 10-10 महीने तक बिना किसी छुट्टी के लगातार देश की सुरक्षा के लिए खड़े हैं।

इसमें जवान ने कहा कि नेता जहां ताज होटल में लंच और डिनर करते हैं, वहीं सैनिक रोटी और अचार खाने को मजबूर हैं। सिख सैनिक का यह वीडियो वायरल हो गया है।

सिख जवान गा रहा है कि वे लोग सर्दी और गर्मी के मौसम की परवाह किए बगैर सीमा पर खड़े रहते हैं और देश के नेता रात में चैन की नींद सोते हैं।

सेना के जवान का वीडियो जो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि उसके साथी उसके गाने पर तालियां बजाकर हौसला अफजाई कर रहे हैं। वीडियो में सैनिक गीत में ही कहता कि जिस युवती से उसकी शादी हुई है वो परेशान है, वह समझ नहीं पा रही है कि वो शादीशुदा है भी या नहीं।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=OzWJQAd8WvU]

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही सेनाध्यक्ष ने सख्त चेतावनी देते हुए सैनिकों से कहा था कि वो अपनी शिकायतों के लिए मुझसे सीधे संपर्क करें। उन्होंने यह भी कहा था कि किसी भी जवान ने अगर सोशल मीडिया पर शिकायती वीडियो पोस्ट किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

आर्मी डे के मौके पर भी विपिन रावत ने कहा, ‘कुछ साथी अपनी समस्या को रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। इसका असर उन बहादुर जवानों पर पड़ता है जो सीमा पर हैं।’

उन्होंने जवानों द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘आपने जो कार्रवाई की है, आप उसके लिए अपराधी है, और सजा के हकदार हो सकते हैं।’’

LIVE TV