सेना के कैप्टन ने पेश की एक अनूठी मिशाल, जानिए पूरी बात

REPORT – DILIP BAJPAI

महोबा- महोबा में भारतीय सेना के कैप्टन ने एक अनूठी मिशाल पेश की । भारतीय सेना के कैप्टन यतीन्द्र त्रिपाठी अपनी शादी की रिंग सेरिमनी से पहले शहीद असिस्टेंट कमांडेंट राकेश चौरसिया के स्मारक पर पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा (रीतसेरिमनी) का आयोजन किया ।

सैनिक द्वारा अपनी सगाई से पहले शहीद स्थल पर नमन करने को लेकर शहीद के परिजनों ने खुशी जताते हुये इसे ऐतिहासिक क्षण बताया । उन्होंने बताया कि एक शहीद परिवार के लिये उनके बेटे को लोगों के द्वारा याद करना उसके लिये सच्ची श्रद्धांजलि है ।

शहीदों की चिताओं पर हर बरस लगेंगे मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा’ इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए, महोबा में भारतीय सेना में कैप्टन यतीन्द्र त्रिपाठी ने अपनी शादी की रिंग सेरिमनी से पहले दंतेवाड़ा में शहीद असिस्टेंट कमांडेंट शहीद राकेश चौरसिया के स्मारक पर पहुंच कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। शहीद स्थल को को फूलों से सजाया गया पंडाल लगाया गया ।

इस कार्यक्रम की सूचना पाकर ज़िलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी, पुलिस अधीक्षक मनीलाल पाटीदार, मुख्य विकास अधिकारी-हीरालाल के साथ साथ पूर्व सैनिकों और समाजसेवियों ने भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। रिंग सेरेमनी से पूर्व आयोजित इस रीति सेरेमनी कार्यक्रम में ज़िलाधिकारी अवधेश तिवारी ने कहा कि देश के शहीदों को याद करने की ये बेहद सरहनीय पहल है। ये शहीद परिवार के लिए भी गौरवपूर्ण क्षण है ।

पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया कि शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनको याद करने का काम बहुत ही प्रसंस्नीय है । भारत माता की जय का नारा लगाते हुए सभी आगंतुकों और समाजसेवियों का धन्यवाद किया। इस बेहद ख़ास मौके पर शहीद की छोटी बहन आरती ने बताया कि देश की आन के लिए शहीद की शहादत को ऐसा सम्मान मेरे परिवार के लिए बेहद गौरव का विषय है।

हिमस्खलन की चपेट में आने वाले 4 जवान शहीद, आर्मी चीफ ने दी जानकारी

ये देख और जानकर बहुत ख़ुशी मिलती है कि आज के दौर में कोई किसी को याद करने वाला नहीं है वहीं मेरे शहीद भाई को विशाल श्रध्दांजलि सभा के माध्यम से दिया गया सम्मान बहुत ही महत्वपूर्ण और परिवारजनों को खुशी देने वाला है |

LIVE TV