नौकरी करते-करते उड़ाएं बीवी के साथ गुलछर्रे, कंपनियां देंगी एक घंटे का ब्रेक

सेक्स करने का समयस्वीडन। ओवरटर्नेओ शहर के काउंसलर पेर-एरिक ने एक अनोखा प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव के पास होने के बाद यहां की सभी कंपनियों और दफ्तरों में काम कर रहे विवाहित और प्रेमीयों को एक घंटे के लिए सेक्स करने का समय दिया जायेगा। जिसके तहत वह घर जाकर अपने पार्टनर के साथ सेक्स कर सकें।

इस मामले में 42 वर्षीय पेर-एरिक का कहना है कि ऑफिस में ज्यादा काम से होने वाले दबाव के चलते आज के समय में कपल्स को अपने पार्टनर के साथ सेक्स करने का समय नहीं मिल पाता है। इसलिए इस प्रस्ताव का लक्ष्य लोगों के निजी जीवन के रिश्तों को बेहतर करना और बढ़ाना है। साथ ही उन्होनें एक शोध का जिक्र करते हुए कहा कि रिसर्च में यह बात सामने आयी है कि रिश्ते अच्छे करने के लिए सेक्स लाभदायक है।

स्वीडन अपने यहां के कर्मचारियों को सहूलियत देने में हमेशा से अग्रणी रहा है। जनवरी में यहां पर हॉस्पिटलों में काम कर रही नर्सों के काम के समय को घटाकर छह घंटे कर दिया गया। बताया जाता है कि काम के घंटे को घटा कर कम करने से लोग दफ्तरों में रूककर काम करने लगे। नर्सें अपने काम ओर ज्याद बेहतर करने लगीं। आर्थिक अनुसंधान संस्थान कोए-रेक्सेकोड की रिपोर्ट के जरिए भी यह बात सामने आई है कि स्वीडन में कर्मचारियों से यूरोप की तुलना में कम काम लिया  जाता है।

2015 की ए‍क रिपोर्ट के मुताबिक स्वीडन में औसतन प्रति कर्मचारी को केवल 1, 685 घंटे ही काम करना होतो है। वहीं ब्रिटेन में काम का समय प्रति कर्मचारी 1,900 घंटे है और जर्मनी में प्रत्येक कर्मचारी को 1,847 घंटे काम करना होता है। वहीं सेक्स को लेकर नेशनल स्लीप फाउंडेशन ने पाया कि हर चार में से एक अमेरिकी जोड़े की यह शिकायत रही है कि ज्यादा काम होने के कारण ठीक से सो नहीं पाते हैं साथी ही नींद न पूरी होने की वजह से उनका सेक्स करने का मन नही होता है।

फाउंडेशन की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि काम का बोझ ज्यादा होने से सेक्स के प्रति उनकी रूचि कम होती जा रही है। अपने प्रस्ताव के पेश करते हुए पेर- एरिक ने भरोसा जताया कि ऐसा कोई भी कारण नहीं है जो प्रस्ताव पास न हो।

LIVE TV