सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते समय इन बातो का ध्यान रखें

smartphone-market_57243f5a9fb62एजेंसी/ कभी कभी अपने पहचान वाले के कहने पर आप सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीद लेते है. पर कभी कभी सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदना आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है. इन स्मार्टफोन के फीचर इतने अच्छे नहीं होते है. पुराना स्मार्टफोन खरीदते समय बहुत सी बातो का ध्यान रखना चाहिए. इन बातो को ध्यान में रखकर आप धोखा खाने से बच सकते है. पुराना फोन लेने पर उसमे चार्जिंग की समस्या रहती है.

फोन खरीदते समय आपको वही चेक कर लेना चाहिए इसकी बैटरी सही तरीके से चार्ज हो रही है या नहीं हो रही है. इसके कैमरे को भी चेक कर लेना चाहिए. कुछ स्मार्टफोन ऐसे होते है जिनका कैमरा क्वालिटी बहुत खराब होता है. पुराने स्मार्टफोन के स्पीकर को भी चेक कर लेना चाहिए. इसके नेटवर्क कनेक्शन को भी चेक कर लेना चाहिए.

बैटरी और आईएमईआई नंबर दोनों को चेक कर लेना चाहिए अगर नंबर अलग हो तो समझ जाना चाहिए कि स्मार्टफोन की बैटरी को चेंज किया गया है. पुराने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर ब्लैक या रेड कलर का कोई स्पॉट तो नहीं है यह भी देख लेना चाहिए.

अगर फोन पर कोई स्पॉट दिखता है तो यह डेड पिक्सल होता है. स्मार्टफोन की मेमोरी को भी चेक कर लेना चाहिए अगर फाइल ट्रांसफर नहीं कर पा रहे है तो इसमें कुछ गड़बड़ है.

LIVE TV