सेंसेक्स ने लगाई इस साल की सबसे बड़ी छलांग

सेंसेक्स मुंबई| देश के शेयर बाजार में सोमवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 499.79 अंकों की भारी तेजी के साथ 27,626.69 पर और निफ्टी 144.70 अंकों की तेजी के साथ 8,467.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 231.33 अंकों की तेजी के साथ 27,358.23 पर खुला और 499.79 अंकों या 1.84 फीसदी तेजी के साथ 27,626.69 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,647.48 के ऊपरी और 27,358.23 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी देखी गई। अडाणी पोर्ट्स (4.78 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.15 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.44 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (2.84 फीसदी) और मारुति (2.84 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में तेजी

सेंसेक्स के एक शेयर एक्सिस बैंक (0.38) में गिरावट रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 90.15 अंकों की तेजी के साथ 8,413.35 पर खुला और 144.70 अंकों या 1.74 फीसदी तेजी के साथ 8,467.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,475.25 के ऊपरी और 8,407.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 176.90 अंकों की तेजी के साथ 12,057.27 पर और स्मॉलकैप 94.61 अंकों की तेजी के साथ 12,071.35 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। सबसे ज्यादा तेजी धातु (2.46 फीसदी), वित्त (2.25 फीसदी), वाहन (2.19 फीसदी), बैंकिंग (2.07 फीसदी) और रियल्टी (2.05 फीसदी) में रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,718 शेयरों में तेजी और 1,040 में गिरावट रही, जबकि 186 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

LIVE TV