केंद्र से बिना कैंची चलाए फिल्म प्रमाणन की सिफारिश

सेंसर बोर्ड सुधार समितिकोलकाता| फिल्मकार श्याम बेनेगल के नेतृत्व वाली सेंसर बोर्ड सुधार समिति ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपकर फिल्मों पर कैंची चलाए बिना उनके प्रमाणन की सिफारिश की है। समिति के सदस्य फिल्मकार गौतम घोष ने यह जानकारी दी है। घोष ने यहां शनिवार को कहा, “इस स्थिति को बदलने की कवायद जारी है। इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली भी आगे आए हैं। मैं आधिकारिक तौर पर सब कुछ नहीं कह सकता क्योंकि मैं समिति का हिस्सा हूं, लेकिन भविष्य में..कैंची चलाए बिना फिल्मों के प्रमाणन की सिफारिश की गई है। यह एक बड़ा कदम होगा..बिना कैंची का।”

सेंसर बोर्ड सुधार समिति

समिति के अन्य सदस्यों में अभिनेता कमल हासन, फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा, एड गुरु पीयूष पांडे, फिल्म आलोचक भावना सोमैया और एनडीएफसी की प्रबंध निदेशक नीना लठ गुप्ता शामिल हैं।

बेनेगल समिति ने 26 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट सौंपकर सरकार से ‘फिल्मों के प्रमाणन का एक समग्र ढांचा’ तैयार करने का आग्रह किया था।

जेटली ने गुरुवार को कहा था कि मंत्रालय जल्द ही फिल्म प्रमाणन की वर्तमान प्रणाली में कुछ आमूल-चूल परिवर्तनों की घोषणा करेगी।

LIVE TV