सूदखोरों से परेशान युवक ने मोक्षधाम में खाया था जहर, उपचार के दौरान हुई मौत

रिपोर्ट:- स्वतंत्र राजपुरोहित/ भीलवाड़ा

भीलवाड़ा/सूदखोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है ललित कुमार व्यास नामक एक युवक ने सूदखोरों से परेशान होकर कल शाम युवक ने विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया। जिसकी अलसुबह इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।

युवक की मौत से आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोगों ने पुलिस अधिकारी का घेराव किया और जमकर खरी-खोटी सुनाई। ब्राहमण समाज के लोगों ने कार्यवाहक थाना प्रभारी मदन लाल राव का घेराव किया।

जहर से युवक की मौत

गौरतलब है कि कल शाम जवाहर नगर निवासी ललित कुमार व्यास ने विषाक्त खा लिया था। महात्मा गांधी चिकित्सालय में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। आज ब्राह्मण समाज के आक्रोशित लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से मना करते हुए पोस्टमार्टम रूम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

ललित कुमार व्यास ने कल लाइव टुडे  को बताया था कि उसने मनोज सुराना, भाईजान व श्याम लाल गुर्जर से 25% ब्याज दर पर पैसे ले रखे थे। अगर एक दिन यह ब्याज नही चूकाते थे। तो दूसरे दिन से इनका एक दिन का ब्याज एक हजार रुपए से लेकर 2000 रुपए तक होता था।

ब्रिगेडियर ने बतायीं NCC की उपयोगिता, कैडेटों का बढ़ाया उत्साह

आए दिन जान से मारने की धमकियां देते थे। ललित कुमार व्यास ने बताया कि पर डे की 1500 रुपये की पेनाल्टी भी लेते थे अब तक मेने 2 लाख 25 हजार दो बार चुका दिए है फिर भी मूल रकम ज्यो की त्यों ही है ललित व्यास का कहना है कि  श्याम लाल गुर्जर अपने ब्याज की वसूली करने बंटी बन्ना व प्रभुलाल नामक व्यक्ति को भेजता था।

LIVE TV