देश में सूखे से लड़ने के लिए बनेगी स्पेशल फोर्स

देश में सूखानई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को देश में सूखा प्रभावित इलाकों के लिए स्पेशल फोर्स बनाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि आपदा प्रबंधन कानून के तहत यह स्पेशल फोर्स बनाने को कहा है।

सूखा प्रभावित महाराष्ट्र और यूपी

कोर्ट का कहना है कि देश में सूखे से हालात बिगड़ रहे हैं। इससे बचाने के लिए एक ऐसी फोर्स की जरूरत है, जो इस मुश्किल से निपटने में सक्षम हो।

इन दिनों महाराष्ट्र के लातूर इलाके में पानी की कमी का मुद्दा देशभर में छाया हुआ है। यूपी के बुंदेलखंड का सूखा भी चर्चा में है।

हालांंकि महाराष्ट्र और यूपी की सरकार सूखे से निपटने की तमाम कोशिशें कर रही है। महाराष्ट्र सरकार लातूर के लिए वाटर ट्रेन भेज रही है।

सूखे से परेशान महाराष्‍ट्र में आईपीएल के 13 मैचों पर भी सुप्रीम कोर्ट ने राेेक लगा दी थी। कोर्ट का कहना था कि इन मैचों के कारण लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। वहीं, यूपी में भी बुंदेलखण्ड के लिए वाटरट्रेन भेजी गई थी। हालांकि यह ट्रेन यूपी और केन्द्र सरकार की राजनीति में फंस कर रह गई।

LIVE TV