टीचर ने बच्चों से लिखवाया सुसाइड नोट, और फिर…

सुसाइड नोटलंदन। स्कूल टीचर उन चुनिंदा इंसानों में से होते हैं जो आपके बच्चे को अच्छे और बुरे में फर्क करना सिखाते है। लेकिन क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि किसी टीचर ने बच्चों को होमवर्क में सुसाइड नोट लिखने के लिए दिया हो। सुनने में बड़ा ही अजीब लगता है पर ये घटना लंदन के किडब्रुक स्थ‍ित थॉमस टैलिस स्कूल में हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक थॉमस टैलिस स्कूल के एक शिक्षक ने 60 टीनएज स्टूडेंट्स को होमवर्क में सुसाइड नोट लिखने को दे दिया। लेकिन इस प्रकार का होमवर्क देख बच्चों के माता-पिता भड़क गए।

गुस्साए अभिभावावकों ने इसे स्कूल की संवेदनशीलता की कमी बताया।

एक बच्चे के मां ने कहा इस उम्र में बच्चों को स्कूल में अच्छी बातें सिखाई जानी चाहिए। बच्चों से सुसाइड नोट लिखाया जाना अच्छा विचार नहीं है और किसी भी हाल में ऐसा नहीं होना चाहिए।

हालांकि होमवर्क देने वाले टीचर ने इसे शेक्सपियर की त्रासदी मैकबेथ पर एक मॉड्यूल का हिस्सा बताया। टीचर ने कहा यह कि होमवर्क शेक्सपियर के मशहूर नाटक में उस हिस्से को पढ़ाने के बाद दिया गया था, जिसमें मैकबेथ आत्महत्या कर लेती है।

लेकिन इस बात से मामला शांत नहीं हुआ, जिसके बाद स्कूल के प्रमुख संचालिका कैरोलीन रोबर्ट्स आगे आईं और उन्होंने गुस्साए अभिभावावकों से माफ़ी मांगी।

LIVE TV