सुषमा स्वराज से ट्विटर यूजर ने कहा- मेरा फ्रिज सही करा दो, फिर मिला परफेक्ट जवाब

सुषमा स्वराजनई दिल्‍ली। मोदी सरकार के मंत्री सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सबसे ज्‍यादा सक्रिय माने जाते हैं। चाहे वह रेल मंत्री सुरेश प्रभु हों या फिर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज । यहां तक की खुद प्रधानमंत्री मोदी भी ट्विटर और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का धड़ल्‍ले से इस्‍तेमाल कर रहे हैं। वहीं लोग भी इन्‍हीं साइट्स के माध्‍यम से मंत्रियों से सीधे अपने मन की बात करते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक ट्विटर यूजर ने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से अपने मन की बात कही है।

सुषमा स्वराज से मांगी मदद

अब यह जरूरी तो नहीं है कि सोशल साइट के यूजर्स हर बार मंत्रियों से कोई ढंग का सवाल ही करें। ऐसी ही एक घटना सुषमा स्‍वराज के साथ हुई। सुषमा स्‍वराज ने इसका भी बखूबी सामना किया और जोरदार जवाब दिया।

दरअसल वेंकट नाम के एक व्‍यक्ति ने सुषमा स्‍वराज से सैमसंग के फ्रि‍ज को लेकर शिकायत की। उसने लिखा कि सैमसंग ने उन्‍हें खराब रेफ्रीजरेटर बेच दिया। अब वह इसको बदलने को तैयार नहीं हैं। इसमें उस व्‍यक्ति ने सुषमा स्‍वराज के साथ ही राम विलास पासवान को भी टैग कर दिया।

वेंकट को जवाब देते हुए सुषमा सवराज ने लिखा कि भाई, मैं रेफ्रीजरेटर के मामले में आपकी मदद नहीं कर सकती। मैं परेशान इंसानों की मदद में काफी व्‍यस्‍त हूं। उनके इस जवाब को लोगों ने भी खूब सराहा। यूजर्स ने जवाब की तारीफ में लिखा कि यह गजब का जवाब था।

सुषमा स्‍वराज सोशल मीडिया के माध्‍यम से पहले भी कई लोगों की मदद कर चुकी हैं। वे लगभग हर ट्वीट का जवाब देती हैं। यही वजह है वे टि्वटर पर सबसे ज्‍यादा फॉलो किए जाने वाली महिला नेता हैं। नेपाल भूकंप और यमन संकट के समय जिस तरह से उनके मंत्रालय ने मदद पहुंचाई उसकी चारों ओर सिर्फ तारीफ ही हुई। पासपोर्ट सेवाओं में सुधार से लेकर विदेशी व्‍यक्ति के भारत में फंसे होने और किसी भारतीय के संकट में होने पर वे तुरंत कार्रवाई करती हैं।

LIVE TV