सुषमा ने मालदीव के विदेश मंत्री से मुलाकात की

सुषमा स्वराज नई दिल्ली | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को मालदीव के नए विदेश मंत्री मोहम्मद आसिम से मुलाकात की। आसिम कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत आए हुए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, “भारत प्रथम! विदेश मंत्री मोहम्मद आसिम ने अपनी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा के दौरान सुषमा स्वराज से मुलाकात की।”

सुषमा स्वराज ने भोज का आयोजन किया

स्वरूप ने कहा कि आसिम की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से एक द्विपक्षीय मुलाकात हुई, जिसके बाद सुषमा ने एक भोज का आयोजन किया।

आसिम ने दोपहर में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात की।

मौत की सजा को लागू करने के मालदीव सरकार के फैसले के विरोध में विदेश मंत्री दुन्या मॉमून ने विदेश मंत्री पद छोड़ दिया था। इसके बाद पिछले महीने आसिम को देश का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया।

आसिम बांग्लादेश में मालदीव के उच्चायुक्त रह चुके हैं।

स्वरूप के मुताबिक, आसिम ने सुषमा के साथ अपनी मुलाकात में जोर देकर कहा कि मालदीव की ‘भारत पहले’ की नीति के अनुरूप पिछले महीने कार्यभार संभालने के बाद से यह उनकी पहली विदेश यात्रा है।

स्वरूप ने कहा, “विदेश मंत्री ने उनसे मुलाकात के लिए आसिम की प्राथमिकता का सम्मान करते हुए उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया।”

उन्होंने कहा, “अपनी चर्चा में विदेश मंत्री और आसिम ने दोनों देशों के बीच हालिया सप्ताहों में उच्च स्तरीय आदान प्रदान का जायजा लिया और द्विपक्षीय रिश्ते के विभिन्न पहलुओं पर विकास की समीक्षा की।”

स्वरूप ने कहा, “आसिम ने विदेश मंत्री को इस साल बाद में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘मालदीव्स निवेश मंच’ से संबंधित तैयारियों के बारे में अवगत कराया।”

सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुख को फिर से दोहराते हुए कहा कि भारत चाहता है कि देश के आर्थिक विकास का उसके सभी पड़ोसियों को लाभ मिले।

दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के सामरिक दृष्टिकोणों में तालमेल और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम करने को लेकर भी विचार साझा किए।

LIVE TV