ये क्या कर बैठे मोदी, निकाली ऐसी दुश्मनी कि आई.सी.यू. में पहुंचे किंग मेकर!

सुशील मोदीपटना| लेटर बम फोड़ने के बाद बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक और बड़ा धमाका किया है. इस बयान से बिहार के ‘किंग मेकर’ की मुश्किलें और बढ गई हैं. मोदी ने लालू की बीमारी का मखौल उड़ाते हुए उन्हें आई.सी.यू. में भर्ती होने की सलाह दी है.

सुशील मोदी का धमाका

मोदी ने सवाल उठाते हुए बिहार की जनता और सरकार से पूछा है कि स्वास्थ्य मंत्री का अपने पिता के लिए अपने पद का दुरूपयोग करना कहां तक उचित है? उन्होंने पूछा है कि केवल सर्दी, खांसी और दस्त जैसी मामूली बीमारियों के लिए दर्जनों डॉक्टरों की तैनाती करना कितना उचित है? अगर ऐसा था तो लालू को आई.सी.यू. में भर्ती होना चाहिए था.

सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबियत ज्यादा खराब थी तो उन्हें एयर लिफ्ट करके दिल्ली अपने इलाज के लिए जाना चाहिए. लालू के घर डॉक्टर्स कि तैनाती पद का दुरूपयोग है या कम से कम आईजीआईएमएस के आईसीयू में भर्ती करना चाहिए. आईजीआईएमएस में वैसे ही डॉक्टरों की कमी है ऐसे में बेचारे डॉक्टरों को आठ-आठ दिन तक आवास पर तैनात करना कहां तक उचित है.

मोदी ने कहा लालू अगर गंभीर रूप से बीमार थे तो उनको अस्पताल के आई.सी.यू. में भर्ती होना चाहिए था. इसका मतलब वह गंभीर रूप से बीमार नहीं थे जो सेवा अस्पताल में हो सकती है वह घर पर नहीं हो सकती है. ऐसा भी नहीं हैं कि वह कि उनकी उम्र ज्यादा है या चल फिर नहीं सकते कि अस्पताल जाना संभव न हो.

उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता तो  आधे दर्जन क्या पूरे आईडीआई की सेवा दे दी जाए लालू जी के लिए मैं उसका विरोध नहीं करूंगा. लेकिन मामूली बीमारी हुई ऐसी बीमारी तो रोज-रोज नेताओं को होती है. ऐसे में रोज आईजीआईएसएस को बंद कर दीजिए और तमाम डॉक्टरों को लालू के परिवार में लगा दीजिये. ये कहां तक सही है?

LIVE TV