सुशांत सुसाइड केस: सीबीआई जांच का मांग को लेकर पीछे हटे शेखर सुमन

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को एक महीने से ज्यादा हो चुका है। फिर भी लोगो के दिलो में सुशांत के न होने का दर्द कम नही हो रहा है। पहले ही दिन से लोग उनकी आत्महत्या को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। कुछ समय पहले तक इस मांग को लेकर एक्टर शेखर सुमन लोगो के सामने आए थे। उन्होंने इसको लेकर सुशांत के परिवार से भी मुलाकात की जिसके बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हालांकि, अब वह इस मुद्दे से साफ तौर पर पीछे हट गए हैं। उनका कहना है, कि सुशांत के परिवार की चुप्पी उन्हें असहज बना रही हैं। यह उनका विशेषाधिकार है। और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। लेकिन सुशांत की इन्साफ की लड़ाई हमेशा जारी रहेगी।

आपको बता दें शेखर सुमन ने 15 जुलाई यानी ट्वीट् करके इस बात की जानकारी दी। शेखर ने लिखा, ‘इस समय में मेरी आवाज़ को मजबूत बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया। अब मुझे पीछे जाने की इज़ाजत दीजिए। परिवार इस मामले में बिल्कुल शांत है, यह मुझे काफी असहज कर रहा है। यह उनका विशेषाधिकार है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने ने लिखा, ‘मैंने इसके बारे में सोचा, बार-बार सोचा और महसूस किया कि मैं इतने सारे लोगों की भावना को चोट नहीं पहुंचा सकता हूं। मुझे इस लड़ाई का सामने से लीड करना होगा। क्या हुआ, जो परिवार सामने नहीं आ रहा है। सुशांत एक पब्लिक फीगर हैं और हम उनके लिए लड़ेंगे। इसके बाद वह वापस सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग के लिए सक्रिय हो गए।

LIVE TV