सुल्तानपुर में पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार, असफाक हत्या कांड में है वांछित

REPORT:-SHARAD SRIVASTAVA/SULTANPUR

सुल्तानपुर पुलिस को आज सुबह सवेरे उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पिछले दिनों शहर के राइन नगर में हुये असफाक हत्या कांड का प्रमुख अभियुक्त मोहम्मद शान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से शहर के बघराजपुर में है.

मुखबिर की सूचना पर तुरंत सुल्तानपुर की नगर कोतवाली व स्वाट टीम के जवान हरकत में आ गये और शान को गिरफ्तार करने के लिये बघराजपुर में घेराबंदी शुरू कर दी,अपने को पुलिस की घेराबंदी बंधा देख शातिर अपराधी मोहम्मद शान ने पुलिस टीम के ऊपर फायर करना शुरू कर दिया.

शातिर गिरफ्तार

जिसके जवाब में पुलिस ने भी अपने बचाव में फायर किया जो अभियुक्त शान के बाएं पैर में जा लगी जिससे वो घायल हो गया,जिससे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया,और घायल अभियुक्त को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय लाया जहाँ डॉक्टरों की देखरेख में अभियुक्त शान का इलाज चल रहा है.

आप को बताते चले की पिछले दिनों शहर के राइन नगर इलाके में देर शाम असफाक नाम के एक व्यक्ति को उसके दुकान पर कुछ हथियार से लैस बदमाशो ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी.

29 मार्च से होगा आईपीएल 2020 का आगाज, 24 मई को होगा फाइनल मैच

बाद में मृतक असफाक के परिजनों की तहरीर से मोहम्मद शान का नाम प्रकाश में आया था कि असफाक की मौत में मोहम्मद शान प्रमुख अभियुक्त है पुलिस ने मोहम्मद शान पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था और शान की गिरफ्तारी के लिये जगह जगह दबिश दे रही थी.

पर आज मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ना चाहा पर शान द्वारा पुलिस टीम पर फायर करने पर जवाबी कार्यवाही में मोहमद शान को गिरफ़्तार कर लिया.

LIVE TV