सुराजी ग्राम गौठान मॉडल योजना से ग्रामीण संतुष्ट, अब जानवर नहीं खराब कर सकेंगे फसल  

रिपोर्ट-अमर सदाना

बिलासपुर। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाए जाने वाले योजना नरवा गरूवा घुरवा बारी से ग्रामीण के लोग भारी भारी संतुष्ट हैं।

सुराजी ग्राम गौठान मॉडल योजना

जिसमें ग्रामीण एरिया में लावारिस जानवर इधर उधर घूमते फिरते किसान का फसल को चर कर नष्ट कर देता था। जिसमें किसानों की फसल नहीं हो पाता था।

सभी लावारिस जानवर को मॉडल गौठान में लेकर रखा गया है। आस-पास के गांव में गोठन बन नहीं पाए वहां के गाय मॉडल गौठान वेदपरसदा में रखा जा सकता है।

गयो के पानी पिने के लिए कोटना बनाया । चारा के  लिए भी ब्यवस्था किया गया है।

आनंद कुमार का किरदार न‍िभा रहे ऋत‍िक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ र‍िलीज को तैयार…

दुधारू गाय के लिए मॉडल गौठान में पौष्टिक आहार अरजोला टेक का व्यवस्था किया गया है।

पानी के लिए तीन बोर का व्यवस्था किया गया है। बिमार पशु के सेट विटनर और डॉक्टर के व्यवस्था रहेगा।

सुराजी ग्राम योजना छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले योजना से ग्रामीण के लोग बहुत खुश हैं।

 

 

 

LIVE TV