सुरजना की फली के फायेदे

drumstick_570ebb56cbaa9एजेंसी/क्या आप जानते है सुरजने की फली (ड्रमस्टिक्स) जड़ से लेकर फूल और पत्तियों तक सेहत का खजाना है. इसका स्वाद बढ़ाने के लिए नींबू का रस, कालीमिर्च और सेंधा नमक मिलाया जा सकता है. आप अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किस तरह कर सकते है. उस पर रोशनी डालने का हमने प्रयास किया है. 

1. सुरजने की फली के ताजे फूल और गाय का दूध पुरुषों की मर्दाना कमजोरी और महिलाओं में सेक्स की कमजोरी दूर होती है.

2. सुरजने की फली की छाल का पावडर रोज लेने से वीर्य की गुणवत्ता में सुधार होता है तथा पुरुषों में शीघ्रपतन की समस्या भी दूर होती है. 

3. छाल का पावडर, शहद और पानी से ऐसा मिश्रण तैयार होता है जो शीघ्रपतन की समस्या का अचूक इलाज है.

4. सहजन की पत्तियों का सूप टीबी, ब्रोंकाइटिस तथा अस्थमा पर नियंत्रण के लिए कारगर समझा जाता है.  

5. यह हाजमें के लिए सबसे मुफीद सब्जी मानी जाती है.

6. ताजी पत्तियों को निचो़ड़कर निकाले गए रस को एक चम्मच शहद तथा एक गिलास नारियल के पानी के साथ लेना चाहिए। इससे कॉलरा, डायरिया, डीसेंट्री, पीलिया तथा कोलाइटिस की समस्या में आराम मिलता है.

7. अगर पेशाब में अधिक मात्रा में यूरिया जा रहा हो तो मरीज को सहजन की ताजी पत्तियों के निचोड़े हुए रस के साथ खीरा या गाजर के रस के मिलाकर पिला दें. इससे तत्काल आराम मिलता है. 

LIVE TV