सुरक्षित रहेंगी मुसीबत में फंसी लड़कियां, Anti-rape devices

एजेन्सी/women-safety-device-1459848518ये एंटी रेप डिवाइस हैं, जिनके जरिए महिलाएं कर सकती हैं खुद की रक्षा और सिखा सकती हैं मनचलों को सबक… 

एंटी रेप डिवाइस में से एक है एंटी रेप पैंटीज। दिखने में यह आम पैंंटी की तरह ही होती है। इसे खास तरीके से तैयार किया गया है। इसमें एक लॉक लगा होता है, जिससे पहनने वाली महिला ही खोल सकती है। इसे काटना या फिर उतारना मुश्किल है।

इसी तरह खास है एंटी-रेप बकल। इस बेल्ट में एक लॉक लगा होता है। जिसे पहनने वाली महिला के अलावा कोई और नहीं खोल सकता। इसी तरह एंटी-मोलेस्टेशन जैकेट महिलाओं के लिए स्पेशल है। सामान्य जैकेट की तरह दिखने वाले इस जैकेट में एक उपकरण लगा हुआ है, जो छूने पर झटका देता है। 110 केवी का झटका होता है। जैकेट की तरह एंटी रेप जींस भी तैयार की गई है, जिससे सताने वाले को बिजली का झटका लगता है और परिजनों के पास अलर्ट भी चला जाता है।

एंटी-रेप सैंडल से भी महिलाएं खुद की रक्षा कर सकती हैं। कोई छेडख़ानी करे और इस सैंडल से उसकी पिटाई की जाए, तो बिजली का झटका लगेगा। इसे हमलावर को मारने से उसे बिजली का झटका लगता है। इतना ही नहीं इसमें लगे जीपीएस के जरिए एक एसओएस अलर्ट पीडि़ता के परिजनों के पास भी चला जाता है।

सोसायटी हार्नसिंग इक्विपमेंट। ये ब्रा की तरह होता है। इसमें प्रेशर सेंसर लगा होता है। कोई महिला को पकड़ता है, तो उसे 3800 केवी का झटका लगता है।

जीपीएस के जरिए दोस्तों और परिवारों वालों को अलर्ट भी चला जाता है। जानकारी के लिए बता दें रेप एक्स कंडोम भी तैयार किया जा चुका है।

LIVE TV