अब बिना आईडी के नहीं चलेगें एक फोन पर दो व्हाट्सएप एकाउंट

सुरक्षा बढ़ाने के लिएनई दिल्ली। वाट्सएप ने अपने उपभोक्ताओं के खातों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए शुक्रवार से दो-चरणों की सत्यापन प्रक्रिया सभी डिवाइसों के लिए शुरू की है। वाट्सएप पिछले कई महीनों से दो-चरणों की सत्यापन प्रक्रिया पर काम कर रही थी। इससे भविष्य में उसके उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा बढ़ जाएगी।

वाट्सएप ने एक बयान में कहा, “जब आप यह फीचर शुरू करते हैं, तो वाट्सएप द्वारा आपके फोन नंबर को सत्यापित करने की प्रक्रिया के साथ एक छह अंकों का पासकोड भी देना होता है, जिसे आप चुनते हैं।”

प्रयोक्ता दो-चरणों की सत्यापन प्रक्रिया को सेटिंग में जाकर फिर एकाउंट में जाकर शुरू कर सकते हैं।

यह नया फीचर वाट्सएप के सभी 1.2 अरब प्रयोक्ताओं के लिए होगा, जो आईफोन, एंड्रायड और विंडोज पर इसका इस्तेमाल करते हैं।

LIVE TV