सुरक्षा कर्मियों ने बांग्लादेश में दो आतंकियों को मार गिराया

ढाका। बांग्लादेश के गाजीपुर शहर में एक आतंक रोधी इकाई ने एक ठिकाने पर छापा मार कर दो आतंकियों को मार गिराया। रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के प्रवक्ता मुफ्ती मोहम्मद ने वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ से आतंकवादियों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने उनके पहचान का खुलासा नहीं किया।

दो आतंकियों

गाजीपुर जिले में स्थित पश्चिम हरिनाल इलाके के एक घर को सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह ही घेर लिया था।

समाचार पत्र ‘द ढाका ट्रिब्यून’ के हवाले से एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक एके 47 राइफल, बम बनाने का सामान, एक लैपटॉप, स्थानीय तेज धार वाला हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं।

स्थानीय लोगों ने कहा कि आतंकवादियों ने हाल ही में निर्मित घर को एक महीने पहले किराए पर लिया था।

इकाई के वरिष्ठ अधिकारी व अतिरिक्त उपायुक्त सनोवर हुसैन ने वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ से कहा कि उन्होंने आतंकी संगठन ‘नियो-जोएमबी’ के स्थानीय कमांडर आकाश के उस इलाके में उपस्थित होने की सूचना मिलने के आधार पर कार्रवाई की।

इस बीच, समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ ने जिले के पुलिस अधीक्षक हारुनुर राशिद के हवाले सूचना दी है कि कानून प्रवर्तन एजेसिंयों और गाजीपुर के पठारटेक इलाके में स्थित एक दो मंजिला घर में कुछ कथित आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है।

LIVE TV