सुभाष चंद्रा ने बीजेपी के साथ मिलकर की राज्‍यसभा चुनाव में गड़बड़ी, वीडियो जारी

सुभाष चंद्राचंडीगढ़। राज्‍यसभा चुनाव में सुभाष चंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। उनको लेकर अब एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद से उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि सुभाष चंद्र ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव में गड़बड़ी की है।

सुभाष चंद्रा पर आरोप

ये वीडियो फुटेज हरियाणा से राज्‍यसभा चुनाव में हारने वाले कैंडिडेट आर के आनंद ने जारी किया है। आर के आनंद निर्दलीय कैंडिडेट थे। उनको कांग्रेस पार्टी से समर्थन प्राप्‍त था। इस वीडियो में बीजेपी विधायक असीम गोयल को प्वाइंट किया गया है। वीडियो को लेकर अपना दावा सही साबित करने के लिये आनंद ने कहा कि बीजेपी विधायक असीम गोपाल ने अपना वोट देने में 47 सेकंड का टाइम लिया जबकि बाकी विधायकों ने सिर्फ 4-5 सेकंड का ही टाइम लिया।

आनंद ने दावा किया है कि इन 47 सेकंड के दौरान विधायक ने वहां का पेन बदल दिया जिसकी वजह से कांग्रेस के 12 विधायकों के वोट रद हो गये। वहीं इस वीडियो से पहले आर के आनंद ने चुनाव में जीत हासिल करने वाले सुभाष चंद्रा, एक इलेक्‍शन कमीशन के अधिकारी व दो बीजेपी विधायकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। आनंद ने जो फुटेज जारी की है वह 11 जून को पोलिंग स्‍टेशन पर मतदान के समय की है।

आनंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सुभाष चंद्रा चुनाव के एक दिन पहले इलेक्शन कमीशन के अधिकारी से मिले थे और वहां से पेन का फोटो अपने मोबाइल में लेकर आये थे। फिर उन्होंने ही बीजेपी विधायक की सहायता से वो पेन बदलवा दिया था।

देखें वीडियो-

वीडियो क्रेडिट- News World India

LIVE TV