सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने पीएम मोदी की नसीहत पर दिया बड़ा बयान

सुब्रमण्‍यम स्‍वामीनई दिल्‍ली। भाजपा नेता और राज्‍यसभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने फैसला किया है कि अब वह कम बोलेंगे। उन्‍होंने यह ऐलान ट्विटर पर किया है। उन्‍होंने कहा कि अब वह कम से कम ट्वीट्स किया करेंगे। बीते दिनों उन्‍होंने सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया था। इसके बाद पीएम मोदी को खुद बीच में आकर उन्‍हें नसीहत देनी पड़ी थी।

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी का बड़ा फैसला

बीजेपी आलाकमान की तरफ से भी उन्‍हें इसको लेकर हिदायत दी गई थी। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, राज्‍यसभा में पार्टी के नए सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी को लो-प्रोफाइल रहने की सलाह दी गई है। वहीं इस बात को बीजेपी ने स्‍वामी को निजी तौर पर भी बता दिया है, लेकिन इसके पीछे स्‍वामी ने अपने ट्वीट्स में कुछ और ही वजह बताई है।

स्‍वामी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनके दिमाग में कई और चीजें चल रही हैं जिन पर वह ध्‍यान केंद्रित करना चाहते हैं। इनमें राम मंदिर, सीएसके और एयरसेल मैक्सिम जैसे मुद्दे शामिल हैं। स्‍वामी ने पिछले महीने कर्इ ट्वीट्स कर मुख्‍य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्‍यम और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास पर भी हमले किए थे। वहीं इससे पहले वह आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन पर भी निशाना साध चुके थे।

इसके बाद ही पीएम मोदी ने स्‍वामी से कहा था कि कोई भी व्‍यक्ति पार्टी से ऊपर नहीं है। एक चैनल को दिए गए इंटरव्‍यू में उन्‍होंने साफ किया था कि पार्टी और व्‍यवस्‍था से ऊपर कोई नहीं है। यह बात उन्‍होंने सुब्रमण्‍यम स्‍वामी के बयान के बाद कही थी।

LIVE TV