SC ने पनामा पेपर्स मामले में CBI को भेजा नोटिस

नई दिल्ली।  पनामा पेपर्स लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया। याचिका में उन लोगों के खिलाफ जांच का अनुरोध किया गया है, जिनके नाम पनामा पेपर्स लीक से सामने आए हैं।

सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने माँगा जवाब

जज दीपक मिश्रा और जज शिव कीर्ति सिह की पीठ ने अधिवक्ता एम.एल.शर्मा की याचिका पर जांच एजेंसी को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।

शर्मा ने अपनी याचिका में बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रमुख के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कदम उठाने में विफल रहे।

न्यायालय ने सीबीआई के साथ-साथ सेबी, भारतीय रिजर्व बैंक और केंद्रीय वित्त मंत्रालय को भी नोटिस जारी किया है। सभी से चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा गया है।

LIVE TV