सुप्रीम कोर्ट में 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी कोरोना संक्रमित, की जा रही यह तैयारी

देश में बेकाबू हुई कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर बदस्तूर जारी है। रोजाना आ रहे केस अपने पुराने आंकड़े को तोड़ रहे हैं। वह अब सर्वोच्च न्यायालय में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आए हैं।

सुप्रीम कोर्ट में 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है कि सोमवार से सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपने निवास से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट को फिलहाल सैनिटाइज किया जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद कोर्ट रूम समेत पूरे अदालत परिसर को ही सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं आज सभी बेंच इसी के चलते एक घंटा देरी से बैठेंगी।

LIVE TV