गावस्कर का इशारा, टीम से बाहर होंगे कोहली!

सुनील गावस्करनई दिल्ली। टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे से पहले अनिल कुंबले ने अपने कोच पद से इस्तीफा दे दिया। ख़बरों के मुताबिक भारतीय कप्तान विराट कोहली कुंबले के काम करने के तरीके से ज्यादा खुश नहीं थे। कोहली का मानना था कि कुंबले कुछ ज्यादा ही सख्ती से काम करते हैं। हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इस बात को पूरी तरह से नकारते हुए कुंबले के काम की जमकर सराहना की है।

गावस्कर ने एक न्यूज़ चैनल को दिए बयान में कहा, कौन चाहेगा कि टीम को ऐसा कोच मिले जो कहे की जाओ आज तुम्हारी तबियत ठीक नहीं लग रही, छुट्टी ले लो और कहीं शॉपिंग कर आओ।

उन्होंने कहा अगर कोई अपना काम सख्ती से करता है और उसे अच्छे नतीजे भी मिलते हैं जैसा कि कुंबले ने पिछले एक साल में कर दिखाया है। मेरा मानना है कि उन खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर देना चाहिए।

गावस्कर ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो जो उपलब्धियां अनिल कुंबले ने पिछले एक साल में हासिल की हैं, वाकई कमाल हैं। यही कारण है की मैं कुंबले को सख्ती दिखाने वाले व्यक्ति के रूप में बदनाम होता नहीं देख सकता।

उन्होंने कहा, अगर ऐसा ही चलता रहा तो टीम का अगला कोच भी खिलाड़ियों के आगे सिर झुकाने को मजबूर हो जाएगा। वो एक बार ये जरुर सोचेगा की कही जो कुंबले के साथ हुआ वैसा ही उसके साथ भी न हो जाए।

LIVE TV