सुधर रहे जम्मू कश्मीर के हालात, आज से खुलेंगे सरकारी ऑफिस और स्कूल

जम्मू कश्मीर में अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर यहाँ सेना ने सरकारी ऑफिस और स्कूलों  को बंद करने का आदेश दिया था. फ़िलहाल अब जब हालात सामान्य होते नजर आ रहें हैं तो सेना ने प्रतिबंधों में कमी की है. आज से यहाँ के सरकारी स्कूल और सचिवालयों सहित सरकारी कार्यलयों में कामकाज शुरू हो जायेगा. राजभवन के प्रवक्ता ने ये जानकारी दी है.

jammu-kashmir normalcy

जम्मू-कश्मीर सरकार का सचिवालय और अन्य कार्यालयों में शुक्रवार से कामकाज शुरू हो जाएगा। वहीं, आमजन पर लगे प्रतिबंधों में कितनी ढील मिलेगी, यह नमाज के बाद की स्थिति पर निर्भर करेगी। राजभवन के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में गुरुवार शाम सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद सरकारी सचिवालय एवं अन्य कार्यालयों में सामान्य कामकाज बहाल किए जाने का निर्देश दिया।

 

प्रवक्ता ने बताया कि सरकार जुम्मे की नमाज के दौरान हालात पर नजर रखेगी और इसी के आधार पर आम लोगों के लिए भी प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार किया जाएगा।

अटल बिहारी बाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे PM मोदी, कई बड़े नेता भी होंगे शामिल

राज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा के समापन की भी समीक्षा की, जो अमरनाथ गुफा मंदिर में भगवान शिव की पवित्र गदा (छारी) की पूजा के बाद गुरुवार को औपचारिक रूप से बंद कर दी गई थी। बुधवार को एक हेलिकॉप्टर द्वारा गदा को पवित्र गुफा में ले जाया गया और पूजा के बाद वापस श्रीनगर लाया गया।

बताया गया कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई थी और यहां तक कि 30 दिनों की छोटी अवधि में, 3.30 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए थे। अधिकारियों के अनुसारख्य यह पिछले तीन वर्षों में आंकड़ों से अधिक था।

LIVE TV