चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए पालन करें इन घरेलू नुस्खों का…

चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए ये जरुरी नहीं है की आप हर बार कॉस्मेटिक्स (Cosmetics) का ही सहारा ले। आप घर बैठे भी हमारे द्वारा बताये गए घरेलू तरीके (Home Remedies) अपनाकर भी अपने चेहरे (Face) की सुंदरता में और अधिक निखार ला सकते है। जी हाँ अब आप गहरे बैठे गौरी (Fairness), पिम्पल्स मुक्त (Pimples), मुहांसे (Acne-Free) और चेहरे के काले धब्बो (Blemish) से छुटकारा पा सकते है।

चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए  पालन करें इन घरेलू नुस्खों का...

चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के घरेलू नुस्खे, तरीके 

चुनाव आयोग ने 25 मार्च तक 143.47 करोड़ रुपये बरामद किए

  1. एलोवेरा जूस (Aloe Vera Juice), एप्पल साइडर विनिगर (Apple Cider Vinegar) और हल्दी (Turmeric), इन तीनों का मिश्रण चेहरे पर लगाने से चेहरे का सांवलापन दूर होता है।
  2. चेहरे को गोरा और सूंदर बनाने के लिए हल्दी और नींबू का रस का प्रयोग भी उत्तम है। ये उपाय ऑयली स्किन वालो के लिए अच्छा है।
  3. बेसन, दूध की मलाई और हल्दी मिला कर एक पेस्ट बना ले। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाये। ऐसा करने से आपके चेहरे पर चमक बनेगी।
  4. शहद (Honey), गुलाब की पंखुड़ी और दूध (Milk) का पेस्ट भी आपके रंग को साफ़ करने और चेहरे के निखार के लिए उपयोगी है।
  5. पपीता (Papaya) चेहरे का रंग निखारने में बहुत उपयोगी होता है। कच्चा पपीता dead skin cells को निकाल देने में सहायता करता है।
  6. दही (Yogart), आंवला पाउडर (अमला Powder), हल्दी और बेसन मिला कर इस में एलोवेरा जूस और थोड़ा नींबू का रस को मिला कर एक पेस्ट तैयार कर ले और इसे अपने चेहरे पर लगाये। ऐसा करने से आपके चेहरे के काले धब्बे साफ़ होंगे और त्वचा में नमी आएगी।
  7. अनानास और पक्के टमाटर का पेस्ट चेहरे पर लगाने से गोरापन आता है।
  8. प्रतिदिन 4 से 6 लीटर पानी जरूर पिए ताकि शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स बहार निकल सके।
  9. पौष्टिक आहार का सेवन करे ताकि शरीर को जरुरी पोषक तत्व मिलते रहे।
  10. चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए अपने भोजन में हरी सब्जियों और ताजे फलो को जरूर शामिल करे।

LIVE TV