सीरिया में मिसाइल हमले के लिए इजरायल जिम्मेदार

दमिश्क| सीरिया के विदेश मंत्रालय ने राजधानी दमिश्क के दक्षिण में सीरियाई ठिकानों को निशाना बनाने में इजरायल का हाथ होने की शुक्रवार को पुष्टि की। सरकारी समचार एजेंसी सना ने यह जानकारी दी।
सीरिया में मिसाइल हमले
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि दमिश्क के दक्षिण में किस्वेह शहर में सीरियाई ठिकानों पर इजरायल ने हमला किया।

सीरिया के राष्ट्रीय टीवी ने गुरुवार शाम को कहा कि सीरियाई वायुरक्षा मिसाइलों ने एक लड़ाकू मिसाइल हमले का जवाब दिया और दुश्मन के लक्ष्यों को नष्ट कर दिया गया है और विदेशी हमला अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया।

हालांकि, लंदन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि एक हथियार डिपो पर मिसाइल हमला किया गया।
जम्मू एवं कश्मीर में हुर्रियत की बैठक पर रोक, मीरवाइज नजरबंद
ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि एक और सैन्य ठिकाने पर मिसाइल हमला किया लेकिन किसी नुकसान की खबर नहीं है।
कही नहीं देखा होगा ऐसा वफादार..कही नहीं देखा होगा ऐसा वफादार..जिसने मालिक के इंतजार में गुजार दी 80 रातेंजिसने मालिक के इंतजार में गुजार दी 80 रातें
सीरियाई विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि गुरुवार शाम को इजरायली हमला और शुक्रवार को अमेरिकी नेतृत्व में हुआ हमला, सीरिया के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई का हिस्सा है।

LIVE TV