सीरिया मुद्दे पर रूस, अमेरिका मिलकर काम करने के लिए सहमत

सीरियामास्को। रूस और अमेरिका के बीच बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ जंग और सीरिया संघर्ष के निपटारे के लिए सतत चर्चा पर सहमति बन गई। रूस के दौरे पर मास्को पहुंचे अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से बातचीत और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ दो घंटे तक चली संयुक्त बैठक के बाद विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने कहा कि यह बातचीत लाभप्रद रही।

लावरोव ने कहा, “इस पूरे दिन काफी चर्चाएं हुईं। चर्चा में विभिन्न मुद्दों को उठाया गया जो द्विपीक्षीय संबंधों के लिए महत्वपूर्ण हैं।” उन्होंने कहा, “सभी मौजूदा समस्याओं के बावजूद भी दोनों देशों के बीच मिलकर काम करने की संभावनाएं हैं। रूस विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत के लिए तैयार है और सिर्फ बातचीत ही नहीं मिलकर काम करने के लिए भी तैयार है।”

टिलरसन ने लावरोव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “विदेश मंत्री लावरोव और मैं तैयार हैं। हम सीरिया मुद्दे पर विचार करेंगे।” गौरतलब है कि सीरिया में रासायनिक हमले पर कड़ा रुख अपनाते हुए अमेरिका द्वारा सीरिया के सैन्यअड्डे पर मिसाइलें दागने से रूस और अमेरिका के संबंध और बिगड़ गए हैं।

LIVE TV