सीरिया विस्फोटों में मृतकों की संख्या 154 हुई

सीरियादमिश्क। सीरिया के दो तटीय शहरों में सोमवार को हुए नौ बम विस्फोटों में मृतकों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है। एक निगरानी समूह ने यह जानकारी दी है।

सीरिया के जबलेह शहर में 106 मरे

जबलेह शहर के अस्पताल और बस अड्डे पर हुए पांच विस्फोटों में करीब 106 लोग मारे गए। जबलेह में हुए अधिकतर विस्फोट मुख्य बस अड्डे पर हुए। वहीं एक आत्मघाती हमलावर जबलेह के राष्ट्रीय अस्पताल के आपात कक्ष में घुसने की कोशिश कर रहा था। अस्पताल कर्मियों से हुई हाथापाई के दौरान उसने खुद को उड़ा लिया, जिसमें करीब 10 नागरिकों और 12 चिकित्सा कर्मियों की मौत हो गई।

टार्टस शहर के बस अड्डे पर हुए तीन विस्फोटों में 48 लोगों की मौत हुई। इनमें दो विस्फोट कार और एक विस्फोट बस अड्डे के पास हुआ।

टार्टस और जबलेह में हुए पहले विस्फोट माने जा रहे हैं। पांच सालों से अशांत चल रहे इस देश के दोनों शहरों में इससे पहले मुख्यतौर पर शांति कायम थी।

यह सीरिया की सरकार के लिए एक बड़ा झटका रहा, क्योंकि इन दोनों शहरों को सीरियाई प्रशासन का गढ़ माना जाता है।

आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इन बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

LIVE TV