सीरियाई सरकार शांति वार्ता जारी रखने को तैयार

सीरिया की सरकारदमिश्क | सीरिया की सरकार देश में जारी संकट के राजनीतिक हल के लिए बिना शर्त शांति वार्ता जारी रखने को तैयार है। विदेश मंत्रालय ने रविवार को इसकी घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक बयान में मंत्रालय ने कहा है कि सीरिया की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला एवं संयुक्त राष्ट्र व अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समर्थन वाले राजनीतिक समाधान निकालने की अपनी इच्छा को दोहराता है।

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर में पैलेट गन का इस्तेमाल बंद!

पहले भी हो चुकी है कई दौर की वार्ता

इसमें आगे कहा गया है कि सीरियाई सरकार लंबे समय से चल रहे गृहयुद्ध के कारण पैदा हुई संकट की स्थिति पर बिना किसी पूर्व शर्त के शांति वार्ता के लिए तैयार है। इस उम्मीद के साथ कि बगैर किसी विदेशी हस्तक्षेप के सीरियाई इसका कोई विस्तृत समाधान निकाल लेंगे। इससे पहले सीरियाई कई दौर की वार्ता कर चुके हैं लेकिन उनका कोई वास्तविक परिणाम नहीं निकला है।

यह भी पढ़ें : वरुण धवन ने ट्विटर पर की गंदी बात

सीरिया का गृहयुद्ध 21वीं सदी का अब तक का सबसे जानलेवा गृह युद्ध है। इसे शुरू हुए पांच साल हो चुके हैं और लड़ाई में 2.5 लाख से अधिक सीरियाई मारे गए हैं। करीब 1.10 करोड़ सीरियाई जो युद्ध शुरू होने के पहले की सीरिया की आधी आबादी थी, अपने घरों से विस्थापित हुए हैं।

राष्ट्रपति बशर अल-असद का अभी राजधानी दमिश्क, दक्षिण सीरिया के कुछ हिस्से, अलेप्पो के कुछ हिस्से और दीर अज जोर और सीरियाई-लेबनानी सीमा से लगे अधिकांश हिस्से एवं पश्चिमोत्तर तटीय क्षेत्र पर कब्जा है। विद्रोही इस्लामिक स्टेट के आतंकियों एवं कुर्द बलों का देश के शेष हिस्से पर कब्जा है।

LIVE TV