सीरिया के अलेप्पो में संघर्ष विराम की अवधि 48 घंटे बढ़ी

सीरियाई सेनादमिश्क। सीरियाई सेना ने सोमवार को अलेप्पो के उत्तरी शहर में संघर्ष विराम को 48 घंटे अतिरिक्त बढ़ाने की घोषणा की।

सीरियाई सेना बधाई अवधि

सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस संघर्ष विराम की विस्तृत अवधि मंगलवार सुबह से प्रभावी होगी। इसमें अल-कायदा से जुड़ा आतंकवादी संगठन नुसरा फ्रंट शामिल नहीं है।

गौरतलब है कि वास्तविक संघर्ष विराम की अवधि ही बढ़ाई गई है। अलेप्पो एवं आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को 48 घंटे के लिए लागू हुआ था जिसे शनिवार को अतिरिक्त 72 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया था।

सैन्य बयान के मुताबिक, विद्रोहियों ने पूर्व में सरकार नियंत्रित अलेप्पो के आवासीय क्षेत्रों में मोर्टार दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।

राजधानी दमिश्क और पश्चिमोत्तर लटाकिया में पहले से ही संघर्ष विराम की घोषणा की जा चुकी है।

LIVE TV