जम्‍मू-कश्‍मीर में शहीद मनोज व शशांक की हुई अंतिम विदाई

लखनऊ। पिछले दिनों सीमा पर शहीद हुए उत्‍तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मनोज कुशवाहा व शशांक कुमार सिंह का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंचा। शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही सेना की गाड़ी से नीचे उतारा गया, पूरा गांव भारत माता की जय, शशांक सिंह, मनोज कुशवाहा अमर रहें के नारों से गूंज उठा। यहां पर हजारों की संख्‍या में मौजूद लोगों ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांलि दी।

सीमा पर शहीद

शहीद मनोज कुशवाहा व शशांक कुमार सिंह जम्‍मू –कश्‍मीर के माछिल सेक्टर में तैनात थे, आज उन्‍हें श्रद्धांजलि देने वालों में गाजीपुर जिले के जिलाधिकारी समेत पूरा प्रशासन मौजूद था। कल इससे पूर्व ही सूबे के सीएम अखिलेश यादव ने शहीद जवान के परिजनों को 25 लाख की सहायता राशि देने की बात कही थी।

दो दिन पहले पाकिस्‍तानी सैनिकों की तरफ से एक कायराना कारवाई में भारत के तीन जावानों को घात लगाकर मार दिया गया था। इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी कल भारी गोलाबारी कर पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह कर दीं। इस दौरान एक बस भी चपेट में आ गई। इससे 11 यात्रियों की मौत हो गई। पुंछ के बलनोई सेक्टर से गुलाम कश्मीर (पीओके) के तत्तापानी सेक्टर में की गई कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के कैप्टन तैमूर अली खान, हवलदार मुश्ताक हुसैन व लांस नायक गुलाम हुसैन मारे गए।

पाकिस्तानी सेना ने भारतीय कार्रवाई में अपने सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। मंगलवार को पाकिस्तानी सेना समर्थित बैट दस्ते के हमले में प्रभु सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के मनोज कुशवाहा और शशांक सिंह शहीद हो गए थे

LIVE TV