फिर हुआ सेना के कैंप पर बड़ा हमला, सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी

भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए हैं. शनिवार रात जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने सेना के एक कैंप पर एक बार फिर से हमला कर दिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक शोपियां के नागबल  इमामसाहिब में ये हमला किया गया है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. आतंकियों ने कैंप में फायरिंग भी की है, जिसका सुरक्षा बल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. रात होने के चलते अभी पूरी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है.

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि सैनिकों की मौत नियंत्रण रेखा के नकियाल सेक्टर में हुई. सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तानी सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैनिकों के हताहत होने और चौकियों को नुकसान होने की खबरें मिली हैं.”

सेना ने अलग से दावा किया कि नियंत्रण रेखा पर भारत की ओर से गोलीबारी जारी है, जिसमें दो नागरिक मारे गए और एक महिला सहित दो अन्य घायल हो गए.

पाकिस्तानी सिपाहियों ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का एक बार फिर उल्लंघन किया जिसके बाद भारतीय सेना ने कड़ा और प्रभावी जवाब दिया.

भाजपा के इस सीएम ने बाइक का हैंडल छोड़ किया जनता को नमस्कार, फोटो देख सोच में स्टंटमैन

सीमा पार से नौशेरा में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गोलाबारी शुरू हुई जिसने सरहद पर तकरीबन 12 घंटे की शांति को खत्म कर दिया. यह मंगलवार को भारत की ओर से पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद बढ़ गई थी.

LIVE TV