सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट हुआ आउट, इन बच्चों ने किया इंडिया टॉप! देखें पूरी लिस्ट…   

रिपोर्ट – जावेद चौधरी

गाजियाबाद : कहते हैं कुछ करने का जज्बा हो तो वह जज्बा मिसाल बन जाता है । इसी मामले में गाजियाबाद कि एक होनहार 12वीं की छात्रा हंसिका शुक्ला ने वह कर दिखाया जिसे लोग सपने में भी नहीं सोच सकते थे।

गाजियाबाद की रहने वाली हंसिका शुक्ला ने सीबीएसई बोर्ड के एग्जाम में 500 में से 499 नंबर लाकर 99% अंक पाए हैं।

जो कि पूरे भारतवर्ष में नंबर वन की श्रेणी में आता है । इसी के साथ मुज़फ़्फ़रनगर की रहने वाली करिश्मा अरोड़ा ने भी 499 अंक पाकर एक रिकॉर्ड कायम किया है।

बताते हैं विस्तृत जानकारी किसको कितने अंक मिले और कितने छात्राओं ने छात्रों ने एग्जाम दिए-

सीबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परिणाम में लड़कों के मुकाबले लड़कियां अधिक पास हुई हैं।

इस साल काफी अच्छा रिजल्ट गया है | जिसमें 88.70 प्रतिशत लड़कियां और 79.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।  इस बार डीपीएस गाजियाबाद हंसिका शुक्ला ने पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त किया है । एसडी स्कूल मुजफफरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने भी टॉप किया है । दोनों को 499 नंबर मिले हैं।

दूसरे स्थन पर 498 नंबर निर्मल आश्रम दीप माला पब्लिक स्कूल ऋषिकेश की गौरांगी चावला, केंद्रीय विद्यालय रायबरेली,  ऐश्वर्या, बीआरेसके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरियाणा की भव्याव हैं । तीसरे स्थान पर 497 अंक लेकर पर 18 बच्चे हैं। इसमें 11 लड़कियां हैं।

 

मुज़फ्फरनगर की बेटी ने किया इंडिया टॉप, 12वीं में आये इतने नंबर !…

देखें लिस्ट –

 

-हंसिका शुक्ला (499 अंक) – गाजियाबाद, यूपी।

-करिश्मा अरोरा (499 अंक) – मुजफ्फरनगर, यूपी।

-गौरांगी चावला (498 अंक) – ऋषिकेश, उत्तराखंड

-ऐश्वर्या (498 अंक) – रायबरेली, यूपी

-भव्या (498 अंक) – जींद, हरियाणा

-आयुषी उपाध्याय (497 अंक) – लखनऊ, यूपी

-महक तलवार (497 अंक)- दिल्ली

-पार्थ सेनी (497 अंक) सोलान, हिमाचल प्रदेश

-विराज जिंदल (497 अंक) – नई दिल्ली

-अनन्या गोयल (497 अंक) – मेरठ, यूपी

-रुबानी चीमा (497 अंक) – हिसार, हरियाणा

-ऐशना जैन (497 अंक) – गाजियाबाद, यूपी

-वंशिका भगत (497 अंक) – मेरठ, यूपी

-अर्पित माहेश्नरी (497 अंक) – गाजियाबाद, यूपी

-दिशांक जिंदल (497 अंक) – चंडीगढ़, पंजाब

-दिव्या अग्रवाल (497 अंक) – मेरठ, यूपी

-पीयूष झा (497 अंक) देहरादून, उत्तराखंड

-तिशा गुप्ता (497 अंक)  अलवर, राजस्थान

-जी. कार्तिक बालाजी (497 अंक) – चेन्नई, तमिलनाडु

-गरिमा शर्मा (497 अंक)  नोएडा, यूपी

-इबादत सिंह बक्षी (497 अंक) – नोएडा, यूपी

-प्रज्ञा खारकवाल (497 अंक) – गाजियाबाद, यूपी ।

-श्रेया पांडे (497 अंक) नैनीताल, उत्तराखंड

 

LIVE TV