झारखंड में पत्रकार हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

सीबीआईरांची। झारखंड में पत्रकारों के एक संगठन ने वर्ष 2000 में राज्य के गठन से लेकर अब तक हुई चार पत्रकारों की हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की रविवार को मांग की।

सीबीआई करे जांच

झारखंड पत्रकार संघ के अध्यक्ष शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सन् 2000 से अब तक चार पत्रकारों की हत्याएं राज्य में कानून एवं व्यवस्था की ओर इशारा करती हैं। राज्य सरकार को इन मामलों को या तो सीबीआई को सौंप देना चाहिए या गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष जांच टीम का गठन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य में पत्रकारों के मन में विश्वास स्थापित करने के लिए दोषियों को गिरफ्तार करना चाहिए। हुसैन ने कहा कि पत्रकार इंद्रदेव यादव उर्फ अखिलेश सिंह की गुरुवार की रात को हुई हत्या मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। चतरा में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर इन्द्रदेव की हत्या की थी।

पत्रकार समुदाय द्वारा मामले को उठाने के बाद ही पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है। पूर्व में झारखंड के देवघर में प्रमोद कुमार मुन्ना व अधीर राय और रांची में नलिन मिश्रा की हत्या हुई थी।

LIVE TV