मध्य प्रदेश में एनआईटी समेत 21 स्थानों पर सीबीआई का छापा

सीबीआईभोपाल। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद (एनआईटीटीटीआर) सहित राज्य में 21 स्थानों पर छापे मारे। सीबीआई ने अनियमितताओं की शिकायत के आधार पर यह कार्यवाई की।

सीबीआई ने की पड़ताल

एनआईटीटीटीआर के पूर्व डायरेक्टर विजय अग्रवाल के रीवा स्थित घर सहित 21 स्थानों पर जांच एजेंसी की टीमों ने शुक्रवार सुबह छापे मारे और दस्तावेजों का जांच पड़ताल की।

सूत्रों के मुताबिक एनआईटीटीटीआर के भवन निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत पूर्व डायरेक्टर विजय अग्रवाल के समय की हैं।

वर्तमान में विजय अग्रवाल रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्याल में रसायन विभाग के एचओडी हैं। इसके पहले वे एनआईटीटीटीआर में डायरेक्टर थे और उन्हीं के कार्यकाल में भवन उस भवन का निर्माण हुआ था, जिसकों लेकर अनियमितता की शिकायत हुई है।

LIVE TV