सीबीआई के बाद ईडी ने दिखाई गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच में तेजी, 36 ठेकेदारों पर कसेगा शिकंजा

रिवर फ्रंट घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने जांच तेज कर दी है, समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान हुए गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी जांच तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक ईडी अब रिवर फ्रंट परियोजना में काम करने वाले ठेकेदारों पर शिकंजा कसेगा. ईडी ने इस बार मुख्य अभियंता सिंचाई रहे रूप सिंह यादव के करीबियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। तीन दर्जन लोगों को ईडी ने तलब किया है। हाल ही में सीबीआई ने तत्कालीन सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव और दो आला अफसरों की भूमिका की पड़ताल शुरू की है। सीबीआई ने सरकार से आगे की जांच के लिए पूछताछ की अनुमति मांगी थी।

शासन ने निर्णय लेने के लिए सिंचाई विभाग से संबंधित रिकॉर्ड तलब किया था। वर्ष 2017 में सत्ता संभालते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवर फ्रंट की न्यायिक जांच कराई थी।

सीएम ने की थी सीबीआई जांच की सिफारिश

यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार को रिवर फ्रंट घोटाले में न्यायिक जांच समिति की रिपोर्ट, गोमतीनगर थाने में दर्ज एफआईआर की कॉपी और अन्य दस्तावेज भेजे गए थे. इसके आधार पर केंद्र ने सीबीआई को जांच सौंप दी थी।

LIVE TV