माल्या को साथ लाने के लिए ब्रिटेन रवाना हुई सीबीआई और ईडी की टीम

नई दिल्ली। देश की बैंको कर्ज लेकर विदेश भागने वाले किंगफिशर के मालिक आरोपी विजय माल्या सोमवार को लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत में फिर पेश होंगे। माल्या के भारत प्रत्यर्पण पर फैसला जल्द ही आ सकता है।

62 वर्षीय विजय माल्या ठप पड़ी किंगफिशर एयरलांइस के मालिक हैं। उन पर करीब 9,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी और धन शोधन का आरोप है। माल्या पिछले साल अप्रैल से प्रत्यर्पण वॉरंट के बाद से जमानत पर बाहर हैं।

सीबीआई के संयुक्त निदेशक ए साई मनोहर के नेतृत्व में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम विजय माल्या के भारत प्रत्यर्पण के अनुरोध मामले पर सुनवाई के लिए ब्रिटेन रवाना हो गई है। इससे पहले सीबीआई की ओर से राकेश अस्थाना इस मामले का नेतृत्व कर रहे थे।

कोहरे के चलते आपस में टकराए वाहन, 4 की मौत

विजय माल्या पूरे मामले का राजनीतिकरण होने का आरोप लगा रहे हैं। माल्या ने ट्वीट कर कहा कि, ‘मैंने एक भी पैसे का कर्ज नहीं लिया। कर्ज किंगफिशर एयरलाइंस ने लिया। कारोबारी विफलता की वजह से यह पैसा डूबा है। गारंटी देने का मतलब यह नहीं है कि मुझे धोखेबाज बताया जाए।’

इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकली हैं 12वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए 3500 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

माल्या का कहना है कि मैंने मूल राशि का 100 प्रतिशत लौटने की पेशकश की है। इसे स्वीकार किया जाए। आपको बता दें कि माल्या के खिलाफ प्रत्यर्पण का मामला मजिस्ट्रेट की अदालत में पिछले साल चार दिसंबर को शुरू हुआ था।

 

LIVE TV