सीपीएमटी प्रवेशपत्र 11 से, दो ट्रांसजेंडर भी देंगे एग्जाम

लखनऊ। इस साल कम्बाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (सीपीएमटी) कराने की तैयारियां पूरी होने को हैं।  डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को इसकी जिम्मदारी सौंपी गई है। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 11 मई से विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

सीपीएमटी

सीपीएमटी के प्रवेशपत्र 11 से

17 मई को आयोजित सीपीएमटी प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 15 जिलों में 261 परीक्षा केंद्रों पर सुबह नौ से 12 बजे के बीच होगी। सीपीएमटी परीक्षा के चेयरमैन विश्वविद्यालय के कुलपति जीसीआर जायसवाल ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल एक लाख 45,288 आवेदकों में 75,961 पुरुष और 69,325 महिला हैं। दो ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी हैं।

परीक्षा के लिए एक लाख 45 हजार के करीब आवेदन आए थे। इनमें 496 अभ्यर्थियों के आवेदनपत्र ऑनलाइन अावेदन प्रक्रिया के दौरान निरस्त कर दिए गए थे। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी एसएन शुक्ला ने बताया कि अभ्यर्थी 11 से 16 मई के बीच रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

रजिस्टर्ड ईमेल पर 10 मई को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक आ जाएगा। इसकी दो कॉपियां निकालनी होंगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र की ये दोनों कॉपी लेकर जाना होगा। जिस कॉपी पर सेंटर कॉपी लिखा होगा, उसे परीक्षा कक्ष में जमा करना होगा।

LIVE TV