सीपीआई नेता ने पार की सारी हदें, ममता बनर्जी को बताया ‘माल’

ममता बनर्जी कोलकाता। सीपीआई एम के नेता ने बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर अभद्र टिप्‍पणी की है। यह टिप्‍पणी सीपीआई एम के नेता गौतम देब ने की है और बाद में इसके लिए उन्‍होंने माफी मांगी है।

ममता बनर्जी को लेकर की अभद्र टिप्‍पणी 2 अप्रैल को लेफ्ट स्‍टूडेंट यूनियन को संबोधित करते हुए गौतम देब ने पहले ममता बनर्जी को उनके नाम से पुकारा और उनकी व्‍यक्तिगत जीवन पर टिप्‍पणी भी की। बंगाली समाचार पत्र आनंद बाजार पत्रिका के मुताबिक नेता ने ममता बनर्जी को ‘माल’ कहकर संबोधित किया।

यहीं नही सीपीआई नेता ने दावा किया ममता बनर्जी लगातार अपना मोबाइल नंबर बदलती रहती है क्‍योंकि अपराधिक दिमाग है। गौतम देब के इस बयान के बाद उनकी चौतरफा आलोचना होने लगी और लेखकों, थियेटर से संबंधित लोगों ने कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ मॉर्क्‍ससिट से इस बयान को वापस लेने के लिए कहा।

पुलिस स्‍टेशन में हुई शिकायत यहीं नहीं ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्‍पणी करने के आरोप में नेताजी नगर पुलिस स्‍टेशन में गौतम देब के शिकायत भी दर्ज कराई गई है। गौतम देब के बयान से छात्र संगठनों ने भी खुद को अलग कर लिया है और इस बावत एक संयुक्‍त बयान भी जारी किया है।

बाद में बयान लिया वापस

गौतम देब के बयान पर ममता बनर्जी ने कहा कि किसी को भी राजनीति करनी चाहिए पर अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए। चौतरफा दबाव के बाद घिरे हुए गौतम देब ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि मेरा उन पर कोई निजी हमला करने का मकसद नहीं था। मैं अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं।

LIVE TV