मोदी सरकार ने दी राहत, शनिवार को सिर्फ बुर्जुगों के लिए खुलेंगे बैंक

सीनियर सिटिजननई दिल्ली। शनिवार को बैंकों में सिर्फ सीनियर सिटिजन 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदल सकेंगे। इंडियन बैंक्स असोसिएशन के चेयरमैन राजीव ऋषि ने कहा कि बैंकों में शनिवार को पुराने नोट एक्सचेंज नहीं किए जाएंगे। ये सुविधा सिर्फ सीनियर सिटिजन को दी जाएगी। हालांकि, बैंकों में जमा और निकासी का काम पहले की तरह ही चलेगा।

बता दें कि सरकार ने पुराने नोटों के बदलने की सीमा घटाकर 2 हजार रुपये कर दी है। 8 नवंबर को जब नोटबंदी का ऐलान हुआ तब एक्सचेंज लिमिट 4 हजार रुपये थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया गया। लोगों के बार-बार पुराने नोट बदलने की शिकायतों को देखते हुए सरकार ने एक्सचेंज कराने वालों की उंगली पर स्याही लगाने का फैसला लिया और एक्सचेंज लिमिट भी 2 हजार रुपये कर दी गई।

8 नवंबर की रात को 500-1000 रुपये के नोट बैन होने का ऐलान किया गया था। प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था कि काले धन और टेरर फंडिंग पर लगाम लगाने के लिए ये फैसला लिया गया। लोग पुराने नोटों को जमा कर सकते हैं। आयकर विभाग उन खातों पर भी नजर रख रहा है जिनमें 8 नवंबर के बाद अचानक बड़ी मात्रा में कैश जमा किया गया है। अभी बैंकों से एक सप्ताह में अधिकतम 24 हजार रुपये निकाले जा सकते हैं, वहीं एटीएम से प्रतिदिन 2500 रुपये निकाले जा सकते हैं।

LIVE TV