सीतापुर में 216 प्रधानों को नोटिस, निर्माणाधीन शौचालयों की धनराशि न निकालने…

रिपोर्ट-समी अहमद

सीतापुर– यूपी के सीतापुर में जनपद के 19 विकास खंडों में स्वच्छ भारत मिशन ग्राम विकास निधि के तहत निर्माणाधीन शौचालयों की धनराशि न निकालने वाले ग्राम पंचायतों के 216 ग्राम प्रधानों को डीपीआरओ ने नोटिस भेजा है।

इतना ही नहीं डीपीआरओ ने सभी प्रधानों को एक सप्ताह का समय भी दिया है। जिसमें उन्होंने आदेशित किया है कि सभी प्रधान कैंप लगाकर गावों में शौचालय निर्माण करवाएं। अगर किसी भी प्रधान के द्वारा उक्त आदेश का पालन नहीं किया गया तो उसके विरोध कठोर कार्यवाही करने के भी आदेश दिए हैं।

216 ग्राम प्रधानों को नोटिस देने के बाद प्रधानों में हड़कंप मच गया है। बताते चलें की 216 ग्राम पंचायतों के खातों में करीब 20 करोड़ रुपए की धनराशि जमा है। बावजूद इसके ग्राम प्रधान शौचालयों का निर्माण नहीं करा रहे हैं। ग्राम प्रधानों की यह कार्य शैली स्वच्छ भारत मिशन अभियान को कहीं ना कहीं पलीता लगाती नजर आ रही है।

प्रेम-प्रसंगः आपत्तिजनक हालत में देख लड़की के पिता ने दोनों को कुल्हाड़ी से काटा

इतना ही नहीं डीपीआरओ ने नोटिस के माध्यम से सभी ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया है कि अगर खातों में मौजूद धनराशि का एक सप्ताह के अंदर शौचालय बनवाने में उपयोग नहीं किया गया तो आगे आने वाले प्रधानी चुनाव नही लड़ पाएंगे। बताते चलें कि जनपद की 216 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनमें शौचालय की 10 10 लाख से अधिक धनराशि खातों में ही पड़ी है लेकिन प्रधानों व सचिवों ने लाभार्थियों को नहीं दिया है।

LIVE TV