सीज होने के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा है कानपुर का न्यू रमा शिव हॉस्पिटल

रिपोर्ट – निखिल शुक्ला/कानपुर देहात

कानपुर देहात में मानकों को ताक पर रखते हुए अस्पताल संचालित किए जा रहे है। ये अस्पताल लगतार ग्रामीणों को मौत बाट रहे है। इसकी बानगी देखने को मिली अक़बरपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत न्यू रमा शिव हॉस्पिटल में जो सीज होने के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा था। बीती 7 जून को सीएमओ की टीम ने इसे सीज कर दिया था।

सीज हॉस्पिटल

इसके बाद भी यहां मरीजो का इलाज चल रहा था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक मरीज की जान चली गयी। दरसल मंगलपुर निवासी ममता को उल्टी व दस्त की शिकायत थी।

जिसके इलाज के लिए उन्हें यहां भर्ती किया गया था। तीमारदार के अनुसार ममता को तीन इंजेक्शन दिए गए। जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया ,मौत होते ही पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया।

शाहदरा के पास मालवा ट्रांसपोर्ट पर अवैध दवाओं की सूचना पर छापा

बस एक स्टाफ नर्स मिली जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वही मामले की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अनूप कुमार मौके पर पहुचे और बताया कि सीज अस्पताल में चोरी छिपे इलाज किया जा रहा था। इस मामले में अस्पताल संचालक के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी ।

LIVE TV