हरीश रावत के इस बड़े दांव से भाजपा होगी चित!

सीएम हरीश रावतदेहरादून। उत्‍तराखंड सरकार में कैबिनेट विस्‍तार किया गया है। सीएम हरीश रावत ने दो नए मंत्रियों राजेंद्र भंडारी और नवप्रभात को अपनी टीम में शामिल किया। दोनों ही विधायक इससे पहले भी मंत्री रह चुके हैं। राजेंद्र भंडारी बद्रीनाथ से विधायक हैं तो वहीं नवप्रभात विकासनगर से विधायक हैं।

सीएम हरीश रावत की ठाकुरों और ब्राह्मणों को साधने की कोशिश

राजेंद्र भंडारी उत्‍तराखंड के मजबूत ठाकुर नेता माने जाते हैं। हरक सिंह रावत के जाने के बाद से पार्टी किसी बड़े ठाकुर नेता की तलाश में थी, जो तलाश अब राजेंद्र भंडारी पर आकर खत्‍म होती नजर आ रही है। ठाकुर वोट को साधने के लिए ही सीएम हरीश रावत ने राजेंद्र को अपनी टीम में शामिल किया है। साथ ही राजेंद्र के मंत्री बनने से जनपद चमोली की थराली, कर्णप्रयाग और बद्रीनाथ तीनों सीटों पर कांग्रेस को फायदा हो सकता है।

वहीं विधायक नवप्रभात सरकार के संकट काल में हरीश रावत के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े रहे थे। यह मंत्रीपद उसी इमानदारी का तौहफा समझा जा रहा है। नवप्रभात संवैधानिक मामलों के बड़े जानकार माने जाते हैं। इसके अलाव उनकी पहचान मजबूत ब्राह्मण नेता के तौर पर भी है।

फिलहाल, मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री हरीश रावत को छोड़कर नौ मंत्री थे और सभी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला हुआ है। अब इस विस्तार से मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या 11 हो गई है।

पिछले साल फरवरी में तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री सुरेंद्र राकेश की बीमारी से हुई मौत से मंत्रिमंडल में एक स्थान रिक्त हो गया था, जबकि इस साल मार्च में तत्कालीन कृषि मंत्री हरक सिंह रावत के नौ अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ सरकार से बगावत करने के कारण मंत्रिमंडल में एक और जगह खाली हो गई।

चर्चा है कि उत्‍तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, यह कैबिनेट विस्‍तार उसको ध्‍यान में रखकर भी किया गया है।

LIVE TV